Be a part of World's Leading Naturopathy Organization BSAA.


डा बाबा साहब अम्बेडकर निबन्ध प्रतियोगिता एवं "गाँधी जी के निसर्गोपचार कि द्शा, दिशा व हमारी दृष्टि "संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने हेतु। श्रीमान केयर विलेज फाउंडेशन नीति आयोग से सम्बद्ध स्वैच्छिक संगठन है।विगत 10 वर्षों से दलित, बेघर ,निर्माण मजदुर महिलाओं,बच्चों एवं किसानों के लिये कार्यरत है।संस्था महिला बाल कल्याण मंत्रालय,आयुष मंत्रालय, नबार्ड, सेबी,महिला आयोग,राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण जैसे भारत सरकार के सरकारी एवं ग़ैर सरकारी संगठनों के साथ सामाजिक गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन करता है।संस्था द्वारा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, विश्व योगा दिवस ,प्रथम प्राकृतिक चिकित्सा दिवस 2018,स्वच्छ भारत अभियान,स्वयं सहायता समूह,वित्तीय साक्षरता,प्राकृतिक चिकित्सालय,किशोरी सुविधा केंद्र,तकनीकि प्रशिक्षण,बाल मण्डल,बाल अधिकार के प्रकल्पों का संचालन कर रही है।बाबा साहब अम्बेडकर आरोग्यधाम द्वरा भारत रत्न बाबा साहब अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर 14 अप्रैल से 17 अप्रैल तक जिला स्तरिय निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न विद्यालयों में किया जा रहा है।प्रतियोगीता के विजेता व प्रतिभागियों का पुरस्कार वितरण,योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संगोष्ठी का आयोजन प्रथम समाजवादी प्रधानमंत्री युवा तुर्क चन्द्रशेखर जी कि पुण्य तिथि 17 अप्रैल को युवा तुर्क सभागार ,बाबा साहब अम्बेडकर आरोग्यधाम मरदह गाजीपुर में प्रात:11 बजे आयोजित किया जा रहा है।

Care Village Foundation works to enhance their skill sets through trainings and facilitates job and business opportunities to enable self-reliance and improved livelihoods. Come together and be the ray of hope in the twilight of their life's journey.


JOIN US AS A MEMBER

Join Care Village Foundation as a member and create a lasting impact by playing an active role in our roadmap.

Fill and submit this form to apply for membership.